प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला प्रशासन ने बुधवार शाम शहर में अभियान के तहत होटल और लॉज की चेकिंग की। इस दौरान भंगवा चुंगी चौराहे के पास बिना लाइसेंस संचालित तीन लॉज अफसरों ने अगले आदेश तक सील कर दिया। बुधवार शाम को एसडीएम सदर नैंसी सिंह और सीओ सिटी शिव नारायण वैश व शहर कोतवाली नीरज यादव ने भंगवा चुंगी स्थित एक लॉज की जांच की जहां खुलासा हुआ कि लॉज का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किया गया है लेकिन लाइसेंस मिला नहीं है। इसी तरह भंगवा चुंगी चौराहे के बगल स्थित लॉज संचालक भी कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। इस लॉज के कमरों में कई लोग रुके भी थे। अफसरों ने कमरे खाली कराने के बाद दो लॉज को अगले आदेश के लिए सील कर दिया। इसी क्रम में बिना लाइसेंस चल रहे एक अन्य लॉज को भी अफसरों ने सील कर दिया। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पूरे ...