बहराइच, फरवरी 17 -- बहराइच। एसडीएम अंजनी यादव ने बताया कि नेपाल सीमा पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर अस्थाई व स्थाई रूप से अवैध कब्जे को हटाए जाने का आदेश दिया गया था ।बॉर्डर पर प्रथम चरण में जीरो से 5 किलोमीटर के दायरे में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जदारों को हटाये जाने के संबंध में 94 लोगों को नोटिस देकर बेदखली का आदेश जारी किया गया था। 15 दिन के भीतर स्वयं अपना अवैध कब्जा हटा ले वरना प्रशासन उसे हटाएगा। अब दूसरे चरण में 5 किलोमीटर से 15 किलोमीटर के दायरे में राजस्व विभाग द्वारा सर्वे कराकर सरकारी भूमि पर कब्जे हटाये जाने के लिए लोगों को चिन्हित का नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी ताकि भारत नेपाल सीमा पर अवैध तरीके से अस्थाई व स्थाई सरकारी भूमि से कब्जादारों को हटाया जाएगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...