बहराइच, मई 11 -- राजस्व, स्वास्थ्य एवं विकास विभाग के कर्मचारी रहे मौजूद अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही बहराइच, संवाददता। भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के चितलहवा, घुमना, भारू और सलारपुर गांवों में शनिवार को प्रशासन की ओर से चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों को सीमा सुरक्षा और क्षेत्रीय संवेदनशीलता के प्रति जागरूक किया गया। नेपाल से सटी खुली सीमा के कारण यह क्षेत्र हमेशा से अति संवेदनशील माना जाता है। एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व, स्वास्थ्य एवं विकास विभाग के कर्मचारियो के साथ पुलिस व एसएसबी के जवानो ने संयुक्त रूप से सीमावर्ती गांवों का भ्रमण किया और ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। चौपाल में ग्रामीणों से अपील की गई कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी असामाजिक तत्व की जानकारी प...