एटा, नवम्बर 5 -- राजा का रामपुर। किसानों को सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ दिलाने के उद्देश्य से फार्मर रजिस्ट्री अभियान को गति देने के लिये तहसील के अधिकारी सक्रिय है। इसी क्रम में सोमवार को एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने कस्बा में कॉमन सर्विस सेंटरों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने केंद्र संचालक से फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की जानकारी ली। वहीं एक सेंटर पर बैठकर किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री भी करवाई। उन्होने महत्वपूर्ण योजना को लेकर राजस्व कर्मी, सीएससी संचालकों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसानों से संपर्क कर अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण कराएं ताकि कोई किसान सरकारी योजना से वंचित न रहे। एसडीएम ने बताया कि अभी तक तहसील क्षेत्र में 45 हजार फॉर्मर रजिस्ट्री की जा चुकी है। यह योजना किसानों के लिए अत्...