उरई, अगस्त 25 -- कालपी। संवाददाता कालपी के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा में जन आरोग्य मेले उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के द्वारा उदघाटन किया गया। उन्होंने उपस्थित रोगियों से विचार साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही महात्वाकांक्षी स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय योजना के अंतर्गत उपचार कराके लाभान्वित हो। चिकित्सालय परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में चिकित्सक डा.अमित पोरवाल की चिकित्सीय टीम के द्वारा 76 मरीजों का उपचार करके नागरिकों को बरसात के बदलते मौसम में बचाव करने का परामर्श दिया गया। मेले में मरीजों के उपचार के अलावा परिवार कल्याण कार्यक्रमों तथा स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां देते हुये जागरूक किया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित जन आरोग्य मेले में चिकित्सकीय टीम ने मरीजों का उपचार करने तथा ...