मऊ, नवम्बर 12 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के फतेहपुर मण्डाव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब एसडीएम अस्पताल पहुंचे तो सभी चिकित्सक मौके पर मौजूद मिले। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया तथा स्वयं भी अपना बीपी और वजन की जांच कराई। एसडीएम ने चिकित्सकों और मरीजों से बातचीत कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सको को निर्देशित किया कि मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें। उनकी जांच और दवा समय से सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान डेन्टल चेयर सही स्थिति में नहीं मिलने पर एसडीएम ने अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार पाण्डेय से इस बारे में पूछताछ की। अधीक्षक ने बताया कि नई मशीन एलॉट हो चुकी है और जल्द ही आने वाली है।

हि...