नैनीताल, अगस्त 13 -- गरमपानी | श्री कैंची धाम की उपजिलाधिकारी मोनिका ने शिकायत मिलने पर सीएचसी गरमपानी का निरीक्षण किय| इसदौरान उपस्थिति रजिस्टर और बायोमेट्रिक मशीन की जांच की गई। एसडीएम ने बताया कि कुछ कर्मचारियों के अस्पताल न आने और रजिस्टर में मनमाने ढंग से हस्ताक्षर करने की शिकायत मिली थी। निरीक्षण के दौरान जब उपस्थिति रजिस्टर और बायोमेट्रिक मशीन की जांच की गई, तो किसी तरह की अनियमितता नहीं पाई गई। उन्होंने मरीज को दी जाने वाली सुविधाओ की भी जांच की। अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल में पानी नहीं आने के बारे में बताया गया| जल संस्थान के अधिकारियों से अस्पताल में पानी की व्यवस्था करने को कहा गया है। इस दौरान कानूनगो नरेश असवाल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश पंत, डॉ. योगेश कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...