पीलीभीत, सितम्बर 25 -- बिलसंडा। एसडीएम ने बुधवार को सिमरा महीपत और बकैनिया ता. रामपुर स्थित गौशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गोशालाओं में पर्याप्त हरा चारा भूसा पानी आदि व्यवस्था के निर्देश दिए। एसडीएम नागेन्द्रद पांडेय और पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जगदेव सिंह ने ग्राम पंचायत नगरिया का मजरा सिमरा और बकैनिया ता रामपुर अमृत स्थित गौशाला पर पहुंचे। वहां गोशालाओं के केयर टेकरों से बातचीत कर पशुओं की संख्या चेक की। पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीम को गौशाला सिमरा में 76 और बकैनिया ता रामपुर अमृत में 81 गोवंश संरक्षित मिले। गौशाला में गौवंश के भरण-पोषण के लिए भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने और प्रतिदिन हरा चारा की उपलब्धता कराने को कहा। एसडीएम ने कहा कि ठंड आने पर पहले ही गौशाला में गौ...