रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- खटीमा, संवाददाता। नगर के बीचोबीच सरकारी भूमि पर अवैध रूप से दुकान का निर्माण किया जा रहा था। आश्रम पद्धति स्कूल के पीछे दो दुकानों का निर्माण पहले भी राजस्व विभाग द्वारा रोका जा चुका था, लेकिन इसके बावजूद दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। एसडीएम ने इसे रुकवा दिया है। गुरुवार को मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक सुनील ने अतिक्रमणकारियों से निर्माण से संबंधित कागज दिखाने को कहा, लेकिन वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। बताया जा रहा है कि अतिक्रमणकारी इन अधूरे निर्माण वाली दुकानों को पहले ही बेच चुका है और अब स्वयं दुकानों का निर्माण पूरा कर खरीदारों को सौंपने की कोशिश कर रहा था। मौके पर दुकान का लिंटर डालने की तैयारी भी चल रही थी। यह पूरी जमीन सरकारी भूमि में आती है, जिस पर बिना अनुमति निर्माण किया जा रहा था। माम...