रामपुर, मई 20 -- वर्षा ऋतु के दृष्टिगत एसडीएम ने नगर में नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही पालिका कर्मचारियों से नगर के सभी प्रमुख नालों को तली झाड़ किए जाने का निर्देश दिया। सोमवार की सुबह जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम अनुराग सिंह ने अधिशासी अधिकारी डा. नितिन कुमार गंगवार के साथ नगर में चल रही सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम ने पालिका की टीम से प्रमुख नालों और नालियों को सही ढंग से साफ़ किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में नगर में पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए सफाई व्यवस्था को सही ढंग से दुरुस्त किया जाए। इसमें लापरवाही न बरती जाए। अगर जल निकासी की समस्या उत्पन्न हुई तो कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकती है। इसलिए युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाते हुए एक सप्ताह में मुकम्मल किया जा...