बाराबंकी, जनवरी 23 -- सूरतगंज। विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत जारी मतदाता नोटिसों की जमीनी हकीकत परखने के लिए एसडीएम ने ब्लॉक पहुंचकर सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काउंटरों पर तैनात अधिकारियों व बीएलओ से जानकारी लेने के साथ ही कतार में खड़े मतदाताओं के पहचान प्रारूपों की जांच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ब्लॉक सूरतगंज में विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत जारी मतदाता नोटिसों की वास्तविक स्थिति जानने और सत्यापन कार्य की गुणवत्ता परखने के लिए एसडीएम फतेहपुर कार्तिकेय सिंह ने शुक्रवार को ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ काउंटरों पर तैनात अधिकारियों से कार्यप्रणाली की जानकारी ली बल्कि कतार में खड़े मतदाताओं के पहचान प्रारूपों की स्वयं जांच कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सहायक निर्...