जमुई, दिसम्बर 1 -- झाझा, नगर संवाददाता जमुई के एसडीएम सह श्री कृष्ण गौशाला झाझा कमेटी के पदेन अध्यक्ष सौरभ कुमार ने रविवार को गौशाला के प्रांगण में गौशाला कमेटी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों संग बैठक आयोजित की। गौशाला में रह रही गौ वंशों को हो रही परेशानियों के अलावे गौशाला के जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने, खर्च के अनुपात में आय कम होने, गौशाला के मद में सरकार द्वारा दी गई राशि के विस्तृत खर्च ब्योरा, पशु चारा, पशुधन के रख-रखाव की व्यवस्था, प्राप्त राशि से नव-निर्माण समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक से दो दिन में विभागीय अभियंता आएंगे और नव निर्माण से संबंधित आकलन कर नक्शा तैयार करेंगे और उस आधार पर यहां निर्माण कार्य शुरू होने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। एसडीएम ने कहा कि अगले रविवार को झाझा के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्र...