उन्नाव, अगस्त 30 -- पुरवा। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। एसडीएम रामा अमरापुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। जहां उपस्थिति रजिस्टर को देखा। पांच अध्यापक मौजूद मिले। एसडीएम ने बच्चों की छात्र संख्या की जानकारी ली तो 70 के सापेक्ष 62 बच्चे उपस्थित मिले। एमडीएम की जांच करने पर मीनू के अनुसार सब्जी चावल बना हुआ मिला। एसडीएम को विद्यालय जाने वाले इंटरलॉकिंग मार्ग खराब मिला। जिस पर मरम्मत हेतु बीडीओ को पत्र भेजने की बात कही है। उप्रावि में एक ही शिक्षक होना बताया गया। वो भी अवकाश पर थे। जबकि अनुदेशक उपस्थित रहे। बच्चो का पंजीकरण पूछने पर 64 छात्र के सापेक्ष 47 छात्र उपस्थित मिले। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने बच्चों से सवाल पूछे। वही विद्यालय प्रांगण में घास खड़ी होने पर बीडीओ को पत्र भेजने व विद्यालय मे...