उन्नाव, अक्टूबर 9 -- नवाबगंज। शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम हसनगंज प्रज्ञा पांडेय ने गुरुवार को टीम के साथ अजगैन कोतवाली क्षेत्र स्थित राजमार्ग के डिग्री कॉलेजों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में समिति सदस्य, हसनगंज सीओ अरविंद चौरसिया, खंड शिक्षा अधिकारी दीपेश कुमार भी शामिल रहे। टीम ने एसेंट कॉलेज और खालसा कॉलेज में कोर्स की मान्यता, सीटों की संख्या, छात्र उपस्थिति, भवन की सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान कॉलेज प्रबंधन को प्रशासन की अपेक्षाओं के अनुसार व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...