मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- एसडीएम जानसठ ने कस्बें के एसडी इंटर कॉलेज में अध्यापकों के साथ एसआईआर को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। बुधवार को एसडीएम जानसठ राजकुमार भारती ने एसडी इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है।जिसकी अंतिम तिथि 4 दिसंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि सभी लोग एसआईआरके विषय में लोगों को जागरूक करें और फॉर्म भरने व उन्हें अपडेट करने की प्रक्रिया में तेजी लाएं। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि अंतिम तिथि से पहले सभी एसआईआर फॉर्म संबंधी कार्यों को पूरा करें व इस प्रक्रिया में सक्रियता से कार्य करें।इस दौरान एसडीएम राजकुमार भारती,नायाब तहसीलदार अजय कुमार, बेसिक शि...