गंगापार, नवम्बर 28 -- एसआईआर फॉर्म को समय पर भरने और संग्रहित करने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम अचानक शंकरगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बड़गड़ी केंद्र पहुंचीं और वहां उन्होंने फॉर्म फीडिंग की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रेरणा गौतम ने विद्यालय में मौजूद बीएलओ एवं अन्य स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि एस-आई-आर फॉर्म को जल्द से जल्द भरकर अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौजूद कर्मचारियों ने एसडीएम को अवगत कराया कि ऑनलाइन फीडिंग में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तत्काल संपर्क कर समस्या का समाधान कराया। उन्होंने मौजूद स्टाफ को यह भी समझाया कि फॉर्म कैसे सही तरीके से ...