मथुरा, दिसम्बर 19 -- यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को हुए भीषण हादसे के बाद प्रशासन और भी ज्यादा सतर्क हो गया है। मंगलवार को एसडीएम ने कोहरा में होने वाले सड़क हादसों पर रोक थम के लिए विभिन्न अधिकारीयों की बैठक ली। अपने कक्ष में आयोजित बैठक में एसडीएम रितु सिरोही ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बृजेश कुमार से कहा कि रोड पर रेडियम पट्टी आदि लगाएं, ताकि कोहरा में वाहन चालक को रोड का सही अंदाजा हो सके। उन्होंने एआरटीओ नीतू सिंह से कहा कि वह सुनिश्चित करें कि सभी वाहनों के पीछे रिफ़लेक्टर टेप लगाए जाएं, परिवहन निगम के एआरएम मदन मोहन शर्मा से कहा गया कि रोडवेज बस चालकों को निर्देशित किया जाये कि कोहरा में बसों की स्पीड कम रखें। एसडीएम ने बीडीओ अभिमन्यु सेठ से कहा कि तत्काल यह सुनिश्चित किया जाये कि रोड पर कोई भी बेसहारा गौवंश दिखाई न दे। ज...