काशीपुर, अक्टूबर 6 -- बाजपुर, संवाददाता। सोमवार को एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने धान क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं को लेकर किसानों और विभागीय अधिकारियों के साथ तहसील परिसर में बैठक की। इस दौरान एसडीएम ने व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त करने और मानकों के अनुसार क्रय कार्य करने के निर्देश दिए। धान क्रय केंद्रों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी लेने और किसानों को होने वाली परेशानियों का समाधान करने के लिए एसडीएम डा. अमृता शर्मा ने तहसील सभागार में मंडी, राजस्व उपनिरीक्षक, कृषि विभाग के अधिकारियों और किसानों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम अमृता शर्मा ने क्रय केंद्रों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान किसानों ने धान की प्रजाति 31 और 26 को क्रय किए जाने, जल्द क्रय कार्य शुरू करने की मांग की। साथ ही...