बिजनौर, नवम्बर 20 -- चांदपुर। तहसील सभागार में एसआईआर को लेकर नगर व क्षेत्र राशन डीलर की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एसडीएम नितिन तेवतिया द्वारा की गई। एसडीएम नितिन तेवतिया ने राशन डीलरों से अपील करते हुए कहा कि एसआईआर में फाॅर्म भरवाने में आम जनता का अपेक्षित सहयोग करें। तथा एसआईआर का समय से कार्य हो सकें। साथ ही राशन डीलरो से यह भी कहा गया की बीएलओ की भी मदद करने का काम करें। इस मौके पर एसडीएम न्यायिक विजय शंकर मिश्र,एआरओ, पूर्ति निरीक्षक पंकज कुमार सहित राशन डीलर शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...