बिजनौर, अगस्त 15 -- उपजिलाधिकारी चांदपुर नितिन तेवतिया ने ताजपुर पहुकर अस्थाई बाढ़ राहत शिविर व जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया। उन्होंने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी और बाढ़ से प्रभावित लोगों से बातचीत कर पीड़ितों की परेशानियां सुनीं। एसडीएम ने अधिकारियों को जलनिकासी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए जिस पर गुरुवार को पोटा रोड पर दो पम्प सेट लगाकर पानी की निकासी की गई। ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके। ग्रामीणों ने जलभराव से उत्पन्न कठिनाइयों की जानकारी दी। जिस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि राहत सामग्री और आवश्यक सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। निरीक्षण के समय कानूगो हरिराज सिंह, लेखपाल अंकित कुमार, अमित कुमार समेत अन्य राजस्व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...