मिर्जापुर, अगस्त 21 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। एसडीएम लालगंज/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह व न्यायिक एसडीएम अनेक सिंह के साथ लालगंज व हलिया विकासखंड के विभिन्न समितियों और उर्वरक की दुकानों का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि किसानों को खाद की कोई कमी नहीं है। उपलब्धता के अनुसार सभी किसानों को खाद दी जा रही है। यदि किसी किसान से शिकायत मिलेगी तो तुरंत जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि खाद लेने में लापरवाही न बरतें और समय से खाद प्राप्त करें।अधिकारियों ने बरौधा, पगार, ड्रमंडगंज और लालगंज सहित कई समितियों का निरीक्षण किया। यहां समितियों को निर्देश दिया गया कि खाद और बीज...