बिजनौर, दिसम्बर 31 -- एसडीएम रितु रानी ने विभिन्न बिंदुओं को लेकर तहसील में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान एसडीएम ने लापरवाह अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए विभागीय कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंगलवार को वर्ष के अंतिम दिन एसडीएम रितु रानी ने राजस्व अधिकारियों के साथ विभिन्न एजेंडा बिंदुओं को लेकर समीक्षा की। बैठक में खसरा फीडिंग, कृषि गणना, स्वामित्व योजना की प्रगति, विरासत, नामांतरण, फार्म रजिस्ट्री, आइजीआरएस, शत्रु संपत्ति से अवैध कब्जे हटाने, आय जाति, कन्या सुमंगलम, सार्वजनिक भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने, भूमि विवाद रजिस्टर में कृत कार्यवाही अवलोकन, लंबित स्टांप जांच प्रकरण, कृषि बीमा, दुर्घटना योजना का लाभ, जन सूचना अधिकार सहित सहित घरोनी वितरण के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में एसडीएम ने लंबित...