वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 12 -- सरकारी विभागों में टेंडर दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले फर्जी आईएएस ललित किशोर उर्फ गौरव कुमार सिंह ने अपना नेटवर्क चार राज्यों यूपी, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में फैलाया था। पुलिस जांच में सामने आया कि उसके रैकेट में शामिल लोगों ने 40 से अधिक लोग को अब तक शिकार बनाया है। गौरव सफेद रंग की इनोवा कार पर सरकारी बत्ती लगाकर शहरों और गांवों में निरीक्षण करता था। जांच में सामने आया कि बिहार के एक एसडीएम ने उससे रैंक और बैच पूछा तो उसने दो थप्पड़ मार दिए थे। शर्मिंदगी के कारण एसडीएम ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। पुलिस को दिए बयान में गौरव ने बताया कि पहले वह नकली आईडी और कागजात बनवाता था, लेकिन एआई तकनीक आने के बाद मिनटों में अखबार की कतरनें, फर्जी सरकारी पत्र, निविदाएं और प्रोजेक्ट फाइलें तैयार क...