मऊ, मई 29 -- मधुबन। एसडीएम राजेश अग्रवाल अपनी तेज तर्रार छवि की वजह से इन दिनों काफी चर्चा में है। मंगलवार की रात अवैध खनन की सूचना पर रात में ही मौके पर पहुंचे और खनन रुकवाकर खनन माफिया को सख्त संदेश दिया। चेताया तहसील क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी हाल में नहीं होगा। यदि नियम विरुद्ध खनन करते पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम राजेश अग्रवाल मंगलवार की शाम जिला मुख्यालय से बैठक में शामिल होकर कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि नगर पंचायत मधुबन के वार्ड नंबर सात उसरी पोखरा में जेसीबी द्वारा अवैध रूप से पोखरी की खोदाई की जा रही है। एसडीएम ने तत्काल मधुबन पुलिस को फोन कर फोर्स साथ लिया और मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने देखा कि जेसीबी द्वारा पोखरी की खुदाई चल रही थी। जब इसके सम्बन्ध में परमिशन के कागजात मांगे गए तो कोई कागज प्रस...