मऊ, मई 31 -- मधुबन। स्थानीय तहसील में एसडीएम राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में अमीनों एवं राजस्व कर्मियों की बैठक हुई। इसमें राजस्व वसूली को लेकर एसडीएम ने मातहतो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजस्व वसूली में प्रदेश, मंडल और जनपद में प्रथम बनाने का संकल्प लेने को कहा। एसडीएम राजेश अग्रवाल ने बताया जिस समय मधुबन तहसील का प्रभार ग्रहण किया। उस समय यह तहसील विभिन्न राजस्व देय में 42 प्रतिशत ग्रेडिंग पाकर जनपद में चौथे नंबर पर थी। 15 दिन बीतने के उपरांत सभी अमीनो और राजस्व कर्मियों एवं तहसील कर्मचारियों के सहयोग से 67 प्रतिशत ग्रेडिंग पाकर मधुबन तहसील जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है। अब मंडल की बारी है। बताया कि विभिन्न देयो में एक करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य था। जो मधुबन तहसील पूर्ण करते हुए एक करोड़ 13 लाख की वसूली कर लक्ष्य को पार किया है।...