महाराजगंज, अगस्त 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा एसडीएम शैलेन्द्र गौतम ने बृजमनगंज क्षेत्र के राजपुर-दौलतपुर बांध का स्थलीय निरीक्षण कर उसकी वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत पृथ्वीपालगढ़ और सौरहा से होते हुए बांध के विभिन्न हिस्सों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को मनरेगा के माध्यम से बांध में बने छोटे-छोटे गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बांध की मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा कराए जाएंगे। एसडीएम के साथ तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा, नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल, ग्राम प्रधान बृजलाल यादव, विनोद गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मदन गोपाल यादव, सचिव प्रमोद सोनी व अनूप शुक्ला सहित कई लो...