संभल, नवम्बर 8 -- नई तहसील सभागार में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी रामानुज ने विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ एसआईआर के तहत बैठक की। बैठक में सभी पार्टियों के पदाधिकारियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और वोट बनवाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी, भाजपा की पूर्व नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अभिषेक बिंदल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम रामानुज ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। उन्होंने सभी दलों से अपील की कि वे लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक वोट बनवाने में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...