सुल्तानपुर, मई 6 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के दियरा चौराहे के पास स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर प्रभारी ने एसडीएम जयसिंहपुर से की है। राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी कमलेश कुमार की ओर से सोमवार को एसडीएम को दिए गए पत्र में गोदाम के पास की सरकारी जमीन पर एक परिवार की तरफ से कब्जा किए जाने की बात सामने आई। यह भी कहा गया कि अवैध कब्जे के कारण गोदाम तक वाहनों की आवाजाही बाधित है। साथ ही सरकारी कार्य भी प्रभावित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम जयसिंहपुर शिव प्रसाद ने लेखपाल लाल बहादुर श्रीवास्तव को जांच का आदेश देकर रिपोर्ट तलब किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...