सिद्धार्थ, मार्च 13 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान हिटी। इटवा तहसील में बुधवार को एसडीएम कुणाल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचक नामावली के निरंतर पुनरीक्षण कार्यक्रम पर चर्चा की। साथ ही सभी से इस कार्य में सहयोग मांगा है। एसडीएम ने बताया कि अगर किसी का नाम छूट गया है, नाम में त्रुटि है या कोई बोगस नाम दर्ज है, तो इसकी जानकारी देकर ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने को कहा है। मतदाता सूची को सुदृढ़ बनाने के लिए फॉर्म 6, 8 और 9 को भरवाने पर जोर दिया गया। ऑनलाइन फॉर्म भरने में किसी भी तरह की समस्या के लिए बीएलओ से सहायता ली जा सकती है। मतदान केंद्रों से संबंधित समस्याओं के लिए भी सुझाव मांगे गए हैं। इस मौके पर एसडीएम न्यायिक म...