बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- विधानसभा क्षेत्र में चल रहे एसआईआर प्रक्रिया के संबंध में एसडीएम दीपक कुमार पाल ने सिकंदराबाद, गुलावठी में मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने मतदाताओं को फार्म भरने, दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी दी।एसडीएम दीपक कुमार पाल ने रविवार को गुलावठी में बूथों पर पहुंचकर एसआईआर की प्रगति के बारे में बीएलओ से जानकारी ली। साथ ही मतदाताओं को एसआईआर प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वही शनिवार को एसडीएम ने नगर में बीएलओ के साथ सिकंदराबाद के मोहल्ला रिसालदारान, गौरखी, कायस्थवाडा में मतदाताओं को एसआईआर को लेकर गणना पत्र भरने समेत अन्य जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से जल्द से जल्द मतदाता फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा कराने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...