रामपुर, दिसम्बर 17 -- तहसील सदर की ग्राम पंचायत मड़ैयान उदयराज में स्थित गोशाला का एसडीएम सदर ने निरीक्षण किया। इस दौरान गोशाला में 42 गोवंश मिले, इनमें दो की तबियत चोट लगने के कारण खराब पाई गई। एसडीएम ने गोशाला में सर्दी से बचाव के दिशा-निर्देश हैं। पशु चिकित्साधिकारी डा. नौशाद ने बताया कि घायल पशुओं का उपचार किया जा रहा है और समय-समय पर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। गोशाला में हरे और सूखे चारे की समुचित व्यवस्था/भंडारण पाई गई। ग्राम प्रधान ने बताया कि हरा चारा खरीदना पड़ता है। गोशाला में ठंड से बचाने के लिए तिरपालों के सहारे आड़ की गई और अलाव की व्यवस्था भी मिली। गोशाला में रोशनी के लिए सोलर लाइट की उचित व्यवस्था पाई गई। गोवंश की सुरक्षा के दृष्टिगत बाउंड्री वाल भी पूर्ण करा ली गई है। गोशाला में सीसीटीवी कैमरे चालू पाए गए, जि...