गोंडा, नवम्बर 17 -- करनैलगंज, संवाददाता। नवीन सब्जी, फल, गल्ला मंडी में अवैध तरीके से चल रही दुकानों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची एसडीएम नेहा मिश्रा व्यापारियों की बात सुनकर दंग रह गईं। करोड़ों रुपए के घोटाले का अंदेशा होने पर सरकारी अभिलेख कब्जे में लिए गए हैं। कई वर्षों से व्यापारियों द्वारा दिया गया दुकान का किराया हो नहीं किया गया, व्यापारियों को लाइसेंस जारी कर दिए गए जिसपर सचिव या सभापति के हस्ताक्षर नहीं हैं। अवैध दुकानों से प्रतिमाह एक मुश्त रकम वसूली होने, मंडी के सरकारी बिजली कनेक्शन से बिजली कनेक्शन देकर वसूली होने की शिकायत मिली। व्यापारी अरविंद मिश्रा ने कहा कि उन्होंने 47 हजार रुपए किराया जमा किया जिसकी कई साल से रसीद नहीं दी गई। वसूली का पैसा मंडी के खाते में न जमा होने, रसीद न दिए जाने, किराए का पैसा हड़पने की शिकायत मिलने...