मऊ, मई 18 -- मधुबन। तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें खारिज दाखिल, वरासत सहित विभिन्न मामलों के निस्तारण के लिए एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि तहसील, थाना दिवस के वादो की समीक्षा कर त्वरित निस्तारण किया जाए। इस दौरान गेंहू खरीद, भरण-पोषण की राशि और वसूली की सूची ,अमीनो की सूची , दस बड़े बकायादारों की पत्रावली की समीक्षा कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार अजीत सिंह, नायब तहसीलदार निशांत मिश्र के साथ समस्त पटल सहायक, राजस्व निरिक्षक, लेखपाल,अमीन, संग्रह अनुसेवक आदि कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...