मेरठ, नवम्बर 20 -- सरधना। बुधवार को एसडीएम सरधना ने तहसील सभागार में एसआईआर के कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक अतुल प्रधान भी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों से एसआईआर के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी समयबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत कार्य पूरा करें। लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक में एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने बताया कि एसआईआर कार्यक्रम की गति बढ़ाने के लिए नायब तहसीलदारों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नायब तहसीलदार प्रतिदिन फील्ड में जाकर घर-घर सत्यापन की समीक्षा करेंगे और अपनी रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय को देंगे। कार्यक्रम की प्रगति पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए यह नई व्यवस्था लागू की गई है। एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार ज्योति सिंह को पूरे अभियान की निगरानी का जिम्मा दिया गया है। उन्हे...