सहारनपुर, नवम्बर 11 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में तहसील क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान तेजी से चल रहा है। इस अभियान के तहत (बीएलओ) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे है। मंगलवार को एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के गांव उमाही कला, घसौती, डकरावर में बूथों का निरीक्षण कर अभियान की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही एसडीएम ने अभियान को लेकर मतदाताओं से जानकारी लेते हुए जागरूक किया। एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण निष्पक्षता से कार्य करें और पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित रूप से शामिल किया जाए।एसडीएम ने कहा कि एसआईआर कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...