मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- चुनाव आयोग के निर्देश पर तहसील बिलारी के बिलारी और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ ने घर-घर जाकर गणना प्रपत्र बांटने का कार्य आरंभ कर दिया हैं। नगर के सिद्धार्थनगर में पूर्व सभासद विमला देवी के घर से एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बीएलओ प्रशांत कुमार के साथ गणना प्रपत्र सौंपकर अभियान शुरू किया। तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बिलारी विधानसभा क्षेत्र में सभी 347 बूथों के बीएलओ को गणना प्रपत्र सौंपे जा चुके हैं। प्रत्येक मतदाता प्रपत्र पर अपना फोटो लगाकर फॉर्म को भरेंगे और बीएलओ को सौंपेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...