सीतापुर, दिसम्बर 11 -- बिसवां, देहात। एसडीएम ने बिसवां शिखा शुक्ला ने गुरुवार को गुरेरा स्थित राजेश खाद भंडार और अंसार खाद भंडार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर, बिक्री अभिलेख और खाद उपलब्धता की विस्तृत जांच की गई। अधिकारियों ने दोनों विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों को उचित मूल्य पर समय से खाद उपलब्ध कराना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की काला बाजारी, ओवररेटिंग या काल्पनिक कमी दिखाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह भी स्पष्ट किया कि कृषि सीजन में खाद वितरण पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...