पीलीभीत, सितम्बर 9 -- बीसलपुर। एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित गांव का दौराकर बाढ़ पीड़ितों का दर्द सुना हर संभव सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया। किसानों ने फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की। बीसलपुर में पिछले दिनों आई बाढ़ से कई गांव बुरी तरह से प्रभावित हुये हैं। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने बाढ़ प्रभावित गांव मुड़िया कुंडरी, शेखापुर, पुन्नापुर, चुटकुना, किशनी, ललौर गुजरानपुर आदि गांव का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से वार्ता की। गांव में जरूरी आवश्यकताओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की। एसडीएम ने आश्वासन दिया है। एसडीएम के साथ तहसीलदार हबीबुल रहमान भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...