नैनीताल, सितम्बर 1 -- गरमपानी। भारी बारिश के चलते एनएच समेत गांवों को जोड़ने वाले कई मार्ग मलबा और बोल्डरों आने से बाधित हैं। जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थिति को देखते हुए एसडीएम कैंचीधाम मोनिका ने राजस्व विभाग की टीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर मार्ग खोलने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान छड़ा, चमड़िया, लोहाली, नावली, काकड़ीघाट, नैनीपुल, क्वारब के पास भारी मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध पाए गए। मौके पर ही एसडीएम ने जेसीबी की व्यवस्था कर मलबा व बोल्डर हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मार्गों को जल्द खोलकर यातायात सुचारू करने को कहा। साथ ही नदी किनारे निवास करने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के निर्देश जारी किए। इस दौरान तहसीलदार नेहा टम्टा, राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल, पट्टी पटवारी प्रेमनाथ गोस...