बहराइच, मई 31 -- नानपारा। एसडीएम लालधर सिंह यादव ने नारायणपुर कला, सरैय्या में शनिवार को चौपाल लगाई। ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव के बारे में जागरूक किया। एसडीएम ने ग्रामीणों से कहा कि बाढ़ से पूर्व ऊंचे स्थानों को पहले से चिह्नित कर लें। राशन कार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि को वाटरप्रूफ बैग में संभाल कर रखें। बिस्किट, लाई, भुना हुआ चना, गुड़, पूरा, नमक, चीनी, सत्तू आदि की व्यवस्था कर लें। बीमारी से बचाव के लिए क्लोरीन, ओआरएस व आवश्यक दवाइयां रखें। मवेसियों के लिए चारे की भी व्यवस्था कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...