चम्पावत, सितम्बर 2 -- छीनीगोठ और धनियावाड़ा क्षेत्र में हुड्डी नदी का पानी घुस गया। इससे खतरे में आए गांव के आठ परिवारों को शिफ्ट किया गया। इन सभी परिवारों ने स्कूल में शरण ली है। टनकपुर के छीनीगोठ और धनियावाड़ा क्षेत्र में मंगलवार को हुड्डी नदी का पानी घुस गया। इससे गांव के भवानी राम, कमल राम, राजू राम, हरीश राम, जानकी देवी के मकान को खतरा पैदा हो गया। जिसके बाद प्रशासन ने इन सभी के परिवारों को सुरक्षा के नजरिए से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया गया है। जहां उनके भोजन और आवास की व्यवस्था की। इधर एसडीएम आकाश जोशी ने टनकपुर के जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मातहतों को प्रभावितों तक बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...