गढ़वा, अगस्त 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने मझिआंव के बकोइया स्थित बालू डंप यार्ड का औचक निरीक्षण किया। यह बालू घाट किसी लव सिंह के नाम पर है। मौके पर डंप यार्ड के मालिक नहीं मिले किंतु उनके निकट संबंधी अनुज सिंह व उनके प्रबंधक आनंद चौबे व कुछ अन्य कर्मचारी मिले। औचक छापेमारी से ठीक पांच मिनट पहले जिस व्यक्ति से फोन पर बातचीत करायी गयी थी उसने अपना नाम आनंद चौबे बताया था।जैसे ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और नाम पूछा तो उसने गुमराह करने के लिए अपना नाम आनंद सिंह बताकर यह जताने का प्रयास किया कि वह कोई दूसरा बाहरी व्यक्ति होगा। सख़्ती से पूछताछ के दौरान उसकी टालमटोल देर तक नहीं टिक सकी और अंततः उसने पूरी सच्चाई स्वीकार कर ली। मौके पर मौजूद कर्मचारियों और प्रबंधक ने भी एसडीएम के सामने यह स्वीकार किया कि अब तक बालू की बिक्री नौ ह...