संभल, जून 26 -- शहर के रामबाग रोड स्थित कैथल बाजार के पास वर्षों से बंद पड़े नाले की शिकायत पर बुधवार को उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा और नगर पालिका ईओ धर्मराम राज ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि नाले को तत्काल खोला जाए और पक्का निर्माण कर जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। बता दें कि यह 10.30 मीटर चौड़ा नाला मोहल्ला चुन्नी के अंबेडकर पार्क से शुरू होकर रामबाग तक जाता है, लेकिन इसके मार्ग में जगह-जगह अतिक्रमण और अवैध निर्माण के कारण यह लंबे समय से अवरुद्ध है। नागरिकों ने जलभराव की गंभीर समस्या को उठाते हुए एसडीएम से इसकी शिकायत की थी। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने एसडीएम के समक्ष आरोप लगाया कि नाले के आसपास प्रभावशाली लोगों ने प्लॉटिंग और कॉलोनियों का निर्माण कर लिया है, जो निकासी में ...