गुड़गांव, अक्टूबर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड को संभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से छापेमारी करने के निर्देश दिए हैं। गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अवैध खनन की कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंगलवार को एसडीएम लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (खनन) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एसडीएम ने कहा कि अवैध खनन में शामिल वाहनों को जब्त करने के साथ दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी गतिविधियों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर मुख्य प्वाइंट्स पर नाके लगाने और वहां वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए। संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर बनाकर उसकी प्रति उपायुक्त कार्यालय को भेजने...