मुरादाबाद, जून 5 -- एसडीएम विनय कुमार सिंह ने गुरुवार को फतेहपुर नत्था स्थित गोशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोशाला में गोवंश को मिलने वाले हरे चारे और पानी आदि के बारे में भी जानकारी ली। जहां मौके पर हरा चारा और पानी की व्यवस्थाएं ठीक मिली। निरीक्षण के दौरान तीन बीमार पशु उपचाराधीन भी पाए गए। इस बीच उन्होंने खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार सिंह को निर्देश देकर कहा कि भीषण गर्मी से बचाव के लिए बेहतर कदम उठाए जाएं ताकि पशु गर्मी से परेशान ना हो। इस बीच पशुओं को लेकर कहा की जो भी उपचाराधीन पशु है, उन्हें बेहतर चिकित्सा दी जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशु चिकित्सक से भी वार्ता की। इस बीच सभी पशुओं का स्वास्थ्य ठीक बताया गया। बेहतर व्यवस्था बनाने की निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...