गोंडा, नवम्बर 17 -- करनैलगंज, संवाददाता। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने सोमवार को ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुदिया व सकरौरा ग्रामीण का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के बीच उनकी पुस्तक से सवाल जवाब करने के साथ अंग्रेजी का पाठ पढ़ाया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की ड्रेस, अध्ययन सामग्री, शिक्षकों की उपलब्धता, शौचालय व्यवस्था, पीने के पानी की सुविधा, खेल मैदान की स्थिति, तथा बच्चों को उपलब्ध कराए जाने वाले मध्यान्ह भोजन और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता व स्थिति के संबंध में निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों का क्लास भी लिया। आधे घंटे तक बच्चों के बीच रहकर उनकी शैक्षिक गुणवत्ता को चेक किया। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षिकाओं को शिक्षा की गुणवत्ता के साथ बच्चों को मिलने वाले भोजन आदि सामग्री आदि जांच की गई।...