हल्द्वानी, अप्रैल 15 -- भीमताल। एसडीएम वरुणा अग्रवाल ने मंगलवार को भीमताल डाट में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। वहीं लीलावती पंत राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पर्यटन सीजन के दौरान पार्किंग बनाने की बात कही। एसडीएम ने बताया कि भीमताल में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते पूर्व में भीमताल डाट स्थित लीलावती पंत राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पार्किंग स्थल का चयन किया गया था। लेकिन निर्माण कार्य नहीं हो पाया। अब प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया है। स्थानीय लोगों के साथ बातकर पर्यटन सीजन के दौरान पार्किंग बनाने पर सहमति बनी गई। वहीं पर्यटन कारोबारी नितेश बिष्ट ने बताया कि पर्यटन सीजन के दौरान अस्थाई पार्किंग बनने से जाम से राहत मिलेग...