सुपौल, जून 18 -- वीरपुर, एक संवाददाता। एसडीएम नीरज कुमार ने मंगलवार को कोसी में जलस्तर वृद्धि का जायजा लिया। कोसी के जलस्तर में फिलहाल धीमी गति से वृद्धि देखने को मिल रही है। मंगलवार शाम चार बजे कोसी बराज पर कोसी नदी का जलस्तर 61 हजार 7 सौ 25 क्यूषेक दर्ज किया गया, जो बढ़ने के क्रम मे है। बराह क्षेत्र में डस्चिार्ज 37 हजार क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया है। जो घटने के क्रम मे है। कोसी का जलस्तर फिलहाल 60 से 70 हजार क्यूसेक के बीच है। वहीं अभियंताओं की टीम अलर्ट मोड पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...