पलामू, मई 18 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर सदर अनुमंडल की एसडीएम सुलोचना मीणा ने शुक्रवार को पांडू प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बैठक कर पांडू, विश्रामपुर व उंटारी रोड प्रखंड में पेयजल संकट की समीक्षा की। उन्होंने तीनों प्रखंडों के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक में बंद पड़े जलमीनार व चापाकल की समीक्षा करते हुए उसे जल्द चालू करने का सख्त निर्देश दिया। हिन्दुस्तान अखबार ने, सूख रहा गला दिलाएं पानी अभियान के क्रम में 5 मई को, शहर से लेकर गांव तक पानी के लिए मारामारी, 6 मई को पांडू प्रखंड में गंभीर जलसंकट, चुंआड़ी ही सहारा, शीर्षक से जबकि 13 मई को कोयल-बांकी नदी सूखी, ऊंटारी में बढ़ा जल संकट, शीर्षक से प्रमुखता से रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी। विश्रामपुर शहरी क्षेत्र और तीनों प्रखंडों में करीब दो लाख से अधिक आबादी निवास करती ...