उरई, जनवरी 14 -- कोंच । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. अरविंद कुमार भूषण और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ज्योति सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और कमियों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को कड़े निर्देश दिए। एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार भूषण और एसडीएम ज्योति सिंह के अचानक सीएचसी कोंच पहुंचने से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण किया, जहां उस दिन कुल 151 मरीजों का परीक्षण किया गया था। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उपचार, दवाओं की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद अधिकारियों ने अस्पताल के विभिन्न कक्षों, लेबर रूम, महिला एवं पुरुष वार्ड, दवा वितरण केंद्र और पैथोलॉजी लैब सहित अन्य विभागों का बारीकी ...